Blogger templates

Work from Home, If You Expert in Mobile (Social Media Work) Contact

Showing posts with label RS-CIT : CHAPTER - 03. Show all posts
Showing posts with label RS-CIT : CHAPTER - 03. Show all posts

Sunday, February 14, 2021

RS-CIT CHAPTER : 3

मेहरा कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर, रायसिंह नगर 

RSCIT COMPUTER COURSE 

CHAPTER : 3 अपने कंप्यूटर को जाने

ऑपरेटिंग सिस्टम:- (एक प्रश्न जरुर आता है)

ऑपरेटिंग सिस्टम : यह यूजर PC के बीच मध्यस्था का कार्य करता है-

कार्य: - ये निम्न है

·        कंप्यूटर हार्डवेयर व कंप्यूटर यूजर के बीच मध्यस्था का कार्य करता है.

·        प्रोग्रामों को रन (चलाता है) करता है.

·        रिसोर्स मैनेजमेंट का कार्य भी करता है.

नोट:  इसके तीन लेयर होती है – 1. हार्डवेयर 2. सिस्टम सॉफ्टवेयर 3. एप्लीकेशन प्रोग्राम

GUI – Graphical User Interface –

·        WYSWYG : - (What You See is What You Get)

·        यह दिव्यांग लोगों के लिए काफी लाभकारी है

GUI का मुख्य लाभ :-  कंप्यूटर चलाने में आसानी होती है.

GUI की हानि :- ज्यादा स्टोरेज की आवश्यकता पड़ती है.

 

विंडो 10 में इंटरफ़ेस को समझाना :

·        कंप्यूटर को बूट करना:- कंप्यूटर को शुरू व रिस्टार्ट करना बूटिंग कहलाता है.

o   Cold Boot :  बंद पड़े कंप्यूटर को चलाना.

o   Worm Boot : चलते कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना.

·        Desktop : कंप्यूटर शुरू होने के बाद पहली स्क्रीन जो दिखाई देती है वही डेस्कटॉप कहलाती है.

·        टास्कबार: स्क्रीन के सबसे नीच स्थित होता है. डेट एंड टाइम इसी में दिखाई देता है

·        Icon : डेस्कटॉप पर स्थित छोटे चित्र  जैसे – My Computer, Recycle Bin

·        System ट्रे : इसमें बैकग्राउंड में चल रहे प्रोग्राम शामिल होते है यह टास्कबार पर स्थित होती है जैसे – एंटीवायरस आदि.

·        Quick Launch Icon : यह स्टार्ट मेनू में दिखाई देते है.

·        स्टार्ट मेनू :  विंडो 8 में स्टार्ट बटन नहीं था.

·        सर्च : स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद स्टार्ट मेनू में सबसे नीचे सर्च बॉक्स होता है जिसे हम किसी प्रोग्राम को सर्च करने के लिए उपयोग में लेते है.

·        फेवरेट एप्प को पिन करना :- जो प्रोग्राम हम ज्यादा बार उपयोग लेते है उसे खोलकर हम टास्कबार पर स्थित उस प्रोग्राम के आइकॉन पर राईट क्लिक करके पिन टू टास्कबार पर क्लिक करेंगे.

·        टास्क व्यू :- एक साथ कई प्रोग्राम्स को एक ही स्क्रीन पर देखना.

·        मल्टी डेस्कटॉप :- एक साथ दो डेस्कटॉप स्क्रीन पर काम करना.

·    माइक्रोसॉफ्ट एज :- इन्टरनेट एक्सप्लोर ब्राउज़र के स्थान पर अब माइक्रोसॉफ्ट एज का प्रोयाग होने लगा है.

·        विंडो स्टोर :- इसमें से हम सॉफ्टवेर, वीडियो व फाइलों को डाउनलोड कर सकते है.

·        Cortana :- यह कंप्यूटर का बोलकर सर्च करने वाला मतलब “Voice Powered Assistant) है.

विंडो 10 में बेसिक एप्लीकेशन व यूटिलिटीज :

·        कैलकुलेटर : यह दो प्रकार से गणना कर सकते है – स्टैंडर्ड व स्टेटिक गणना.

·        मैथ इनपुट पैनल : इसमें गणितीय समीकरण लिख सकते है.

·        स्निपिंग टूल : स्क्रीन शॉट लेने के लिए.

·        विंडोज मोबिलिटी सेंटर :  इसमें स्पीकर, वायरलेस कनेक्शन, बेटरी स्टेट्स, सिंक सेंटर, ब्राइटनेस आदि शामिल होते है.

फोल्डर सिस्टम

·        फोल्डर के अंदर फोल्डर को सबफ़ोल्डर कहते है

·        किसी ड्राइव (C:\, D:\) में स्थित फोल्डर को टॉप लेवल फोल्डर कहते है:

D:\School\Class-1\Ram.jpg

·        D: ड्राइव का नाम है.

·        School :- टॉप लेवल फोल्डर.

·        Class-1 :- सब फ़ोल्डर है.

·        Ram.jpg :- यह फाइल है जहाँ हमने पहुंचना था.

रीसायकल बिन : यह हमारे द्वारा डिलीट फाइल या फोल्डर को टेम्परेरी स्टोर करता है. डिलीट डाटा को हम पुनः रिस्टोर भी कर सकते है.

नोट :-  फाइल को स्थाई रूप डिलीट करने के लिए “Shift+Delete” Key का उपयोग होता है.

 

एक अनुप्रयोग को शुरू करना :

·        वर्डपैड :  यह एक फोर्मटिंग सॉफ्टवेर है इसे विंडो 95 के बाद से सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल किया गया था. इसको खोलने के लिए हम “Window Key + R दबाकर “Wordpad.exe” करेंगे

·        माइक्रोसॉफ्ट पेंट : यह एक पेंटिंग सॉफ्टवेर है. इसकी फाइल को बिटमैप के नाम से जाना जाता है.

·        किसी फोल्डर को रीनेम करने के लिए “F2” शॉर्टकट की का प्रयोग करते है

·        टाइपिंग करते समय : बाएं हाथ की चारों अंगुलियां “ASDF” एवं दायें हाथ की चारों अंगुलियाँ ;LKJ”  पर होती है – इस रो को “होम रो” भी कहते है 

 
Design by Wordpress Theme | Bloggerized by Free Blogger Templates | JCPenney Coupons